सेक्स पावर कम होने से आपके अंदर जोश की कमी महसूस होगी। आप तुरंत ही
थका हुआ महसूस करने लगेंगे। परेशान होने की जरूरत नहीं, आप इन 3 आयुर्वेदिक
औषधियों का सेवन करें, सेक्सुअल समस्याओं से मिल जाएगी छुटकारा।
Sex Power boosting ayurvedic tips: जब एक पुरुष अपनी पार्टनर के साथ संभोग यानी सेक्स करता है, तो उसके लिए काफी शारीरिक ऊर्जा, ताकत और स्टैमिना की जरूरत होती है। इसी ऊर्जा को आम भाषा में सेक्स पावर (what is Sex power) कहते हैं। दौड़ने में जितनी शारीरिक ऊर्जा की खपत होती है, उतनी ही ऊर्जा एक व्यक्ति सेक्स के दौरान खर्च करता है। सेक्स पावर कम होने से आपके अंदर जोश की कमी महसूस होगी। आप तुरंत ही थका हुआ महसूस करने लगेंगे। सेक्स पावर, सेक्स स्टैमिना या फिर सेक्स के प्रति रुचि में कमी, लिबिडो में कमी होने से आप ठीक तरह से सेक्स लाइफ को आनंद (mardana shakti badhane ke upay in hindi) नहीं उठा पाते हैं। परेशान होने की जरूरत नहीं है।
आयुर्वेद में लो लिबिडो, लो सेक्स पावर, लो सेक्स ड्राइव (Low Sex Drive) या स्टैमिना, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन (Erectile Dysfunction) जैसी समस्याओं का रामबाण इलाज मौजूद है। हम आपको यहां तीन ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के बारे में बता रहे हैं, जिनका सेवन करके आप कुछ ही दिनों में सेक्सुअल समस्याओं से छुटकारा (mardana shakti badhane ke upay in hindi) पा सकते हैं।
शिलाजीत सेक्स ड्राइव, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का करे इलाज (Shilajit boosts sex power in hindi)
शिलाजीत एक शक्तिवर्धक और वीर्यवर्धक औषधि है। इसके सेवन से यौनशक्ति बढ़ती है। शिलाजीत की तासीर गर्म होती है, इसलिए इसका अधिक सेवन करने से बचें। शारीरिक ताकत में कमी महसूस हो, तो शिलाजीत (Shilajit in hindi) का सेवन करें। इसे लंबे समय से पुरुषों की सेक्स पावर (Sex Power boosting ayurvedic tips) बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। इसके चूर्ण के सेवन से लो सेक्स ड्राइव (Low Sex Drive) और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन (Erectile Dysfunction) जैसी पुरुषों की सेक्सुअल समस्याएं दूर होती हैं। रात में सोने से पहले एक गिलास दूध में शिलाजीत चूर्ण को मिलाकर अच्छी तरह से उबालें। इस दूध को (Shilajit benefits in hindi) पी जाएं।
सफेद मूसली पुरुषों में स्पर्मकाउंट, टेस्टोस्टेरॉन बढ़ाए (white musli benefits in hindi)
सफेद मूसली एक ऐसी हर्ब है, जिसे वियाग्रा की तरह फायदेमंद माना गया है। यह पुरुषों की सभी सेक्सुअल समस्याओं का रामबाण इलाज है। सफेद मूसली को व्हाइट मूसली भी कहते हैं। पुरुषों की सेक्स समस्याओं के लिए एक शक्तिशाली कामोत्तेजक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है। आयुर्वेद में सफेद मूसली (white musli benefits in hindi) जड़ के पाउडर का उपयोग किया जाता है। मूसली पुरुष कमजोरी, शारीरिक दुर्बलता, स्तंभन दोष, रात का उत्सर्जन आदि के उपचार में उपयोगी मानी जाती (safed musli ke fayde in hindi) है। स्पर्मकाउंट, पुरुषों में टेस्टोस्टेरॉन (मेल सेक्स होर्मोन) लेवल बढ़ाए। इतना ही नहीं नाइटफॉल, सेक्स ड्राइव, प्रीमैच्योर इजैकुलेशन, इरेक्टाइल डिसफंक्शन, नपुंसकता, पुरुषों में बांझपन की समस्या (mardana shakti badhane ke upay) आदि को दूर करती है।
कौंच के बीज से दूर करें शारीरिक कमजोरी (kaunch seeds benefits in hindi)
कौंच के बीज सेक्स संबंधित सभी समस्याओं को आसानी से ठीक करने के लिए एक बेहतरीन आयुर्वेदिक दवा (kaunch ke beej ke fayde in hindi) होती है। कौंच के बीज को वेलवेट बीन (velvet bean benefits) भी कहते हैं। इससे सेक्स पावर बढ़ता है। इसे आप कुछ दिनों तक इस्तेमाल करेंगे, तो कमजोरी, नामर्दी, ढीलापन और शीघ्रपतन जैसी समस्याएं बहुत जल्दी दूर हो जाएंगी। वे पुरुष जो बांझपन (infertility in men) की समस्या से ग्रस्त हैं, उन्हें भी इसका सेवन करना चाहिए।
इसे एक कामोद्दीपक औषधी (aphrodisiac) कहा गया है। शुक्राणुता (Sperm quality) से लेकर पार्किंसंस रोग तक के इलाज के लिए कौंच का उपयोग आयुर्वेद चिकित्सा में किया जाता है। कौंच के बीजों से तैयार किए गए पाउडर को दूध के साथ उबाल कर सेवन किया जाता है। सेक्स की शुरुआत करते ही थकान महसूस हो या फिर यौन इच्छा की कमी हो, कौंच बीजों का इस्तेमाल करें।
No comments:
Post a Comment