Friday, August 27, 2021

HOW TO INCREASE TESTOSTERONE NATURALLY

  HOW TO INCREASE TESTOSTERONE NATURALLY



Testosterone is a vital hormone that is responsible for a number of functions in both men and women. Like other sex hormones, it can decline with age. However, there are lifestyle changes that you can make to keep your testosterone at an optimal level as you get older. We explore the role of testosterone within the body, how we can diagnose a deficiency, and how to increase testosterone naturally.

What Does Testosterone Do?

Testosterone has vital roles in the body for both men and women. Although men have 10 to 20 times higher testosterone levels than women, the lower levels in women are crucial to many tissue functions.

In men, it stimulates muscle growth and contributes to the maintenance of the skin, sex organs and bones. It is also responsible for the development of masculine physical features. High doses of testosterone are secreted in puberty, triggering increased lean muscle mass, sex organ growth, deepening voice and higher energy levels. Testosterone peaks from the early to mid twenties. 

Testosterone has other vital roles besides being a sex hormone. There are testosterone receptors all over the body, including the brain and the heart. This is very important in enhancing cognition, preventing cardiovascular disease and maintaining bone density, muscle tone, mood and general vitality. 

The hormonal actions of testosterone can be divided into: 

  • Androgenic effects, which are masculinising or virilising, for example the growth of facial and body hair, sex hormone development and a deepening voice.
  • Anabolic effects, which stimulate the growth of muscle, bones and red blood cells. 

What Can Cause Testosterone Deficiency?

Testosterone deficiency can be caused by a number of factors including:

  • Andropause. Andropause refers to the male menopause. Not all men go through it, whereas all women go through menopause. It is a gradual process and can vary widely in individual men. During andropause, men experience a decline in the production of testosterone, but it doesn’t drop off as dramatically as sex hormones within the female body during menopause. 
  • Body weight. Excess weight, especially abdominal obesity, can influence testosterone. In fat tissue, there is an enzyme called aromatase which stimulates the production of testosterone to estrogen. This means that men who have more body fat are actually converting some of their testosterone to estrogen. Excess weight can also trigger your cells to become more resistant to insulin, and insulin resistance can cause decreased testosterone. Decreased testosterone promotes weight gain and so a vicious circle forms.
  • Illness or disease, stress levels, depression or mental illness, and endocrine disruptors. Endocrine disruptors are chemical compounds that interfere with regular functioning of the endocrine system (the system in the body that regulates hormones). A common endocrine disruptor in modern life is bisphenol A (BPA), which is an industrial chemical that has been used to make certain plastics and resins. BPA is found in plastics, water bottles, and reheated food in plastic containers such as ready meals. It disrupts the natural endocrine balance in the body and decreases testosterone levels. In one infertility clinic, when analysing men’s urine, traces of BPA were detected in 89% of samples. There are many silent disruptors in our environment found in plastics, flame retardant goods, the coating on non-stick pans and pesticides on food – all of these everyday things contain chemical substances to which the human body is very sensitive. It is vital for our health to be aware of this and minimise exposure, such as decreasing our use of plastics.

Symptoms Of Low Testosterone – How Do You Know If You Have A Testosterone Deficiency?

The physical symptoms of testosterone deficiency in men, in particular during andropause, are:

Men are at increased risk of cardiovascular disease due to decreased testosterone levels. We know that testosterone helps build muscle, and the heart is a muscle, therefore low testosterone impacts heart disease by causing raised blood pressure, raised insulin levels, increased cholesterol and triglycerides, decreased coronary artery elasticity, weakening of the heart muscle and an increase of abdominal fat. 

Mental and emotional symptoms may include:

Finally, sexual symptoms can also become apparent due to testosterone depletion. Men may experience decreased libido, poor sexual functioning and erectile dysfunction. This can really affect self esteem and contribute towards low mood and depression. 

Diagnosing A Testosterone Deficiency

The normal range of testosterone is quite broad, which means that an individual’s symptoms and general health must be taken into account when diagnosing a testosterone deficiency. We have found that male patients are less likely to volunteer information about their symptoms and medical history, so we have to be very targeted with our questioning during a consultation.

What we check for:

  • Other sex hormones: DHEA, estradiol and progesterone levels.
  • Full blood count: Testosterone replacement therapy can sometimes cause the blood to thicken; therefore a full checkup prior to administering the hormone and monitoring throughout treatment is important. 
  • Diabetes screen (HBA1C) and cholesterol levels (lipid screen): Coexisting metabolic disease goes hand in hand with low testosterone. 
  • Prostate specific antigen (PSA): This can increase if prostate cancer or other prostate disorders are present. 
  • Lifestyle: Age-related decline is just one cause of low testosterone. It is also associated with stress, poor diet, low activity levels and obesity.

Acharya Ji says, ‘It is very important to conduct thorough investigations before going ahead with any treatment. If a patient receives Testosterone Replacement Therapy (TRT), but they have excess aromatase in their system due to obesity, their body will convert some of that testosterone into estrogen, which is not the desired outcome. We assess and monitor our patients very closely with regular blood tests to ensure safe and effective treatment.’

What Impact Does Nutrition Have On Testosterone Levels?

TRT goes hand-in-hand with nutrition and lifestyle changes for optimal outcomes. 

Nutrition has a significant impact on testosterone levels. At the Jivan Ayurveda, we advise taking steps to reduce refined sugars, white carbs and processed food in your diet. Processed food contains trans fats which can decrease testosterone levels. It is also important to maintain a low glycemic index (low GI) diet, as this will decrease insulin levels and hopefully aid weight loss. Weight loss increases testosterone levels naturally.

Focus on:

Specific foods to stimulate testosterone production include:

Avoiding alcohol is essential, as the empty calories are a huge contributor to weight gain. The typical ‘beer belly’ increases the amount of aromatase and increases estrogen production in men.

Adaptogens are herbal supplements that help balance the body and moderate the stress response. Two adaptogens which have recently risen in popularity are ashwagandha and maca. Ashwagandha is an ancient medicinal herb used in Indian ayurveda.

Acharya Ji, ‘Men who supplement with ashwagandha could experience a 17% increase in testosterone and 167% increase in sperm count, so it’s quite a potent stimulator. It also lowers cortisol by 25% and improves insulin resistance, so it targets the causes of reduced testosterone through a number of different angles.’

Secondly, maca is a cruciferous vegetable from Peru, and maca powder is derived from the root of the vegetable. It can contribute to an increased sperm count in men

5 Tips For How To Increase Testosterone Naturally

  1.  Exercise and lifting weights. Even in the elderly, lifting weights and building muscle mass through physical exercise can raise testosterone levels. Resistance training and HIIT are ideal for this.
  2.  Stress reduction. Stress raises your cortisol as well as another stress hormone called prolactin. Increased stress hormones cause decreased testosterone. High cortisol also raises insulin levels and the fat around your abdomen, therefore it is important to look at how you can reduce stress in your life on a daily basis, perhaps with meditation, yoga, mindfulness and relaxation. Daily stress reduction is important, as opposed to maintaining a 24/7 adrenaline surge, which seems to plague our modern lifestyles. 
  3.  Increase vitamin D intake. Vitamin D affects all sex hormones, including testosterone, and deficiency is very common in cold climates. There are also genetic differences as to how different people absorb vitamin D. It is important for most people to supplement with vitamin D, as it is also a key vitamin in boosting immunity. 
  4.  Increase intake of zinc and B vitamins. These are very important for testosterone levels and sperm quality.
  5.  Improve sleep quality. Sleeping only five hours per night can cause a 15% reduction in testosterone levels. Everyone should aim for seven to eight hours of quality sleep per night.

Speak To A Hormone Doctor About Low Testosterone Levels

It is important to remember that whilst natural methods may help, optimal relief of the symptoms of low testosterone needs formal analysis and a comprehensive, personalised TRT treatment plan.

If you are experiencing symptoms of testosterone deficiency, or perhaps you have received a prior diagnosis, please do not hesitate to book a consultation with one of our hormone specialists at the Jivan Ayurveda today.

Wednesday, August 25, 2021

Mardana Takat ke Nuskhe in Hindi

  मर्दाना ताकत बढ़ाने के 7 बेहतर घरेलू उपाय, 100% है कारगर




आयुर्वेदआजकल के व्यस्त जिंदगी में पुरुष शक्ति का कमी होना कोई बड़ी बात नही है.शरीर में कुछ ऐसी कमियां होती है.जिसे आहार से पूरा करना संभव नही है.हम रोजाना कितना भी पौष्टिक आहार लेना क्यों न शुरू कर दें.लेकिन कुछ कमियों को पूरा करने के लिए हमे विशेष प्रकार की दवाओं का सेवन करना ही पड़ता है.उसी कमियों में से एक है पुरुष शक्ति की कमी होना.जिसके बारे में लोग खुलकर बात नही कर पते हैं.कुछ लोग तो इसके बारे में डॉक्टर को भी बताने में शरमाते हैं.यह तकलीफ किसे बताएं.इसी सोच विचार में उनका समय निकल जाता है.और इस बीमारी को भयंकर समझकर डर जाते हैं.

मर्दाना ताकत बढ़ाने के 7 बेहतर घरेलू उपाय, 100% है कारगर

लेकिन ऐसा बिल्कुल नही करना चाहिए.क्योंकि इस समस्या का समाधान आसान घरेलू उपायों द्वारा भी किया जा सकता है.और कुछ ही दिनों में वह इंसान खोई हुई पुरुष शक्ति पा सकता है.

पुरुष शक्ति कमी के कारण-

पुरुष शक्ति की कमी अक्सर उन लोगों को होती है जो अपने नियमित खान-पान पर ध्यान नही देते हैं.फास्टफूड का अधिक सेवन करते हैं,शराब,धुम्रपान का सेवन करते हैं,ज्यादा पोर्न देखना,हमेशा काम वासनाओं में डूबा रहना,हमेशा संबंध में अपने आप को कमजोर समझना आदि कारणों से पुरुष शक्ति में कमजोरी आती है.

पुरुष शक्ति बढ़ाने का उपाय-

1 .बरगद-इस पेड़ का लाल-लाल पका हुआ फल को तोड़कर ले आयें.ध्यान रहे निचे गिरा हुआ फल नही उठाना है.इन फलों को घर में सूती कपडा बिछाकर पसार दें.और सूखने का इंतजार करें.जब यह सूख जाए तो पत्थर पर पीसकर पाउडर बना लें.अब इतना ही मात्रा में मिश्री को भी पाउडर बनाकर अच्छी तरह मिलकर किसी मिटटी के वर्तन में रखें.आपका दवा तैयार है.

सेवन विधि-

एक चम्मच पाउडर सुबह शाम दूध के साथ सेवन करने से कुछ ही दिन में शीघ्रपतन,शुक्राणु की कमी दूर होकर पुरुष शक्ति बढ़ता है.

2 .अश्वगंधा चूर्ण-अश्वगंधा 100 ग्राम और बिदारी कंद 100 ग्राम को अच्छी तरह सुखाकर पीसकर पाउडर बना लें अब इसके बराबर मिश्री का पाउडर बनाकर अच्छी तरह मिलकर सुरक्षित रख लें.आपका दवा तैयार है.

सेवन विधि-

एक चम्मच पाउडर सुबह-शाम दूध के साथ सेवन करें.इसके कुछ ही दिन नियमित सेवन करने से शीघ्रपतन,नपुंसकता,शुक्राणु की कमी दूर होकर पुरुष शक्ति में सुधार आता है.

3 .सोंठ- 4 ग्राम सोंठ, 4 ग्राम सेमल का गोंद, 2 ग्राम अकरकरा, 28 ग्राम पिप्पली तथा 30 ग्राम काले तिल को एक साथ मिलाकर तथा कूटकर बारीक चूर्ण बना लें. रात को सोते समय आधा चम्मच चूर्ण लेकर ऊपर से एक गिलास गर्म दूध पी लें. यह रामबाण औषधि शरीर की कमजोरी को दूर करती है और पुरुष शक्ति को बढ़ाती है.

4 . अजवायन- 100 ग्राम अजवायन को सफेद प्याज के रस में भिगोकर सुखा लें. सूखने के बाद उसे फिर से प्याज के रस में गीला करके सुखा लें. इस तरह से तीन बार करें. उसके बाद इसे कूटकर किसी बोतल में भरकर रख लें. आधा चम्मच इस चूर्ण को एक चम्मच पिसी हुई मिश्री के साथ मिलाकर खा जाएं. फिर ऊपर से हल्का गर्म दूध पी लें. करीब-करीब एक महीने तक इस मिश्रण का उपयोग करें. इस दौरान संभोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. यह शारीरिक संबंध क्षमता को बढ़ाने वाला सबसे अच्छा उपाय है.

5 . छुहारे- चार-पांच छुहारे, दो-तीन काजू और दो बादाम को 300 ग्राम दूध में खूब अच्छी तरह से उबालकर तथा पकाकर दो चम्मच मिश्री मिलाकर रोजाना रात को सोते समय लेना चाहिए. इससे संबंध इच्छा और काम करने की शक्ति बढ़ती है.

6 . गाजर- 1 किलो गाजर, चीनी 400 ग्राम, खोआ 250 ग्राम, दूध 500 ग्राम, कद्यूकस किया हुआ नारियल 10 ग्राम, किशमिश 10 ग्राम, काजू बारीक कटे हुए 10-15 पीस, एक चांदी का वर्क और 4चम्मच देशी घी ले लें. गाजर को कद्दूकस करके कडा़ही में डालकर पकाएं. पानी के सूख जाने पर इसमें दूध, खोआ और चीनी डाल दें. तथा इसे कलछी से चलाते रहें जब यह सारा मिश्रण गाढ़ा होने को हो तो इसमें नारियल, किशमिश, बादाम और काजू डाल दें. जब यह गाढ़ा हो जाए तो थाली में देशी घी लगाकर हलवे को थाली पर निकालें और ऊपर से चांदी का वर्क लगा दें.

सेवन विधि-

इस हलवे को चार-चार चम्मच सुबह और शाम खाकर ऊपर से दूध पीना चाहिए. यह धातु की शक्ति को बढ़ाकर शरीर को मजबूत रखता है. इससे पुरुष शक्ति भी बढ़ती है.

7 . इमली- आधा किलो इमली के बीज लेकर उसके दो हिस्से कर दें. इन बीजों को तीन दिनों तक पानी में भिगोकर रख लें. इसके बाद छिलकों को उतारकर बाहर हटा दें और सफेद बीजों को खरल में डालकर कूटें.फिर आधा किलो पीसी हुई मिश्री को अच्छी तरह मिलाकर कांच के खुले मुंह वाली एक चौड़ी बोतल में रख लें.आपका दवा तैयार है.

सेवन विधि-

आधा चम्मच सुबह और शाम के समय में दूध के साथ सेवन करें. इस तरह से यह उपाय शीघ्रपतन के रोग तथा संभोग करने की ताकत में बढ़ोतरी होती है.

Tuesday, August 24, 2021

ढीली त्‍वचा में कैसे लाएं कसाव: पढ़ें ये घरेलू नुस्‍खे Home Remedies For Skin Tightening Hindi

  



आज हर कोई जवान और खूबसूरत दिखना चाहता है, लेकिन बढ़ती उम्र के प्रभाव से बचना आसान नहीं है। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, चेहरे पर एजिंग के प्रभाव जैसे झुर्रियां और त्वचा का ढीलापन साफ दिखने लगता है। ऐसे लक्षण 30 साल की उम्र के बाद दिखाई देने शुरू हो सकते हैं, जो चिंता का विषय हैं, खासकर उनके लिए जो लंबे समय तक जवां दिखना चाहते हैं। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम इसी समस्या के हल खोजेंगे। हम स्किन टाइट करने का तरीका और स्किन टाइट करने के घरेलू नुस्खे के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, जो बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में आपकी मदद कर सकते हैं। उससे पहले त्वचा के ढीलेपन के विभिन्न कारणों के बारे में जानते हैं।

ढीली त्वचा होने के कारण- What Causes Sagging Skin in Hindi

त्वचा के ढीला होने के कई कारण हो सकते हैं, जिसके बारे में यहां कुछ बिन्दुओं के जरिए जानकारी दी जा रही है (1)।

आर्टिकल के अगले हिस्से में हम स्किन टाइट करने के घरेलू उपाय के बारे में बता रहे हैं।

स्किन टाइट करने के घरेलू उपाय – Home Remedies For Skin Tightening in Hindi 

त्वचा से संबंधित कोई भी समस्या के लिए प्राकृतिक तेलों के उपयोग की बात जरूर होती है, तो आइए सबसे पहले जानते हैं कि त्वचा के कसाव के लिए कौन से तेल फायदेमंद हो सकते हैं –

त्वचा में कसाव लाने के लिए तेल – Oil For Skin Tightening in Hindi

1. नारियल तेल

नारियल तेल त्वचा को कई तरह से लाभ पहुंचाने का काम कर सकता है। इनमें से एक ढीली त्वचा में कसाव लाना है। इसमें मौजूद विटामिन-ई त्वचा की कोशिकाओं को पुनर्जीवित (Rejuvenate) करता है और शरीर पर स्ट्रेच मार्क्स को दूर करने का काम भी करता है, जिसका लाभकारी प्रभाव त्वचा के कसाव पर भी दिख सकता है|

कैसे करें इस्तेमाल :
  • नारियल तेल से शरीर की अच्छी तरह मालिश करें।
  • हफ्ते में दो-तीन बार इस उपाय को नहाने से 1 घंटे पहले किया जा सकता है।

[ पढ़े: नारियल तेल के 22 फायदे, उपयोग और नुकसान ]

2. सरसों का तेल

त्वचा को कसने के उपाय में सरसों का तेल अच्छा उपाय हो सकता है। सरसों का तेल विटामिन-ई से समृद्ध होता है। जैसा कि हमने ऊपर बताया कि विटामिन-ई स्ट्रेच मार्क्स से छुटकारा दिलाने का काम करता है, जिससे त्वचा के कसाव में मदद मिल सकती है (2) (3)। नीचे जानिए कैसे करें सरसों तेल का इस्तेमाल।

कैसे करें इस्तेमाल :

3. रोजमेरी ऑयल

रोजमेरी ऑयल बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा के बढ़ते उम्र के प्रभाव को धीमा करने में सहायक होता है (4)। इसलिए, इसका उपयोग स्किन टाइट करने के घरेलू नुस्खे के रूप में काम आ सकता है। हालांकि, इस पर अभी और शोध की आवश्यकता है।

कैसे करें इस्तेमाल :

4. बादाम तेल

त्वचा के कसाव के लिए विटामिन-सी फायदेमंद होता है और बादाम का तेल विटामिन-सी से समृद्ध होता है (5) (6)। इसलिए, त्वचा के कसाव को बनाए रखने के लिए बादाम तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैसे करें इस्तेमाल :

5. एवोकाडो ऑयल 

एवोकाडो ऑयल त्वचा के कसाव में एक अहम भूमिका निभा सकता है। यह स्ट्रेच मार्क्स को दूर करता है और त्वचा में नमी बनाए रखने का काम करता है। इसके अलावा, यह विटामिन-ई, पोटैशियम और स्वस्थ फैट से समृद्ध होता है। ये पोषक तत्व त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाते हैं और त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करते हैं। साथ ही ये त्वचा कोशिकाओं की कार्यप्रणाली में सुधार का काम करते हैं (7)।

कैसे करें इस्तेमाल :

6. आर्गन ऑयल

ढीली त्वचा का उपचार आर्गन ऑयल के उपयोग से किया जा सकता है। आर्गन ऑयल में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा की लोच (Skin Elasticity) में सुधार करने सहायक हो सकते हैं। इससे त्वचा के ढीलापन में सुधार हो सकता है (8)।

कैसे करें इस्तेमाल :

7. फिश ऑयल

स्किन के लिए कोलेजन (विभिन्न प्रोटीन का समूह) की जरूरत होती है। उम्र बढ़ने के साथ-साथ शरीर में इसकी मात्रा कम होने लगती है, जिससे एंटी-एजिंग का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में विटामिन-ई युक्त खाद्य पदार्थ कोलेजन के स्तर को संतुलित करने में मदद करते हैं। फिश ऑयल में विटामिन-ई पाया जाता है। इसलिए, ऐसा कहा जा सकता है कि इसका उपयोग त्वचा में कसाव बनाने का काम कर सकता है (9)।

कैसे करें इस्तेमाल :

8. ऑलिव ऑयल

स्किन टाइट करने के घरेलू नुस्खे में ऑलिव ऑयल को भी शामिल किया जा सकता है। ऑलिव ऑयल एंटी-एजिंग और विटामिन-ई का अच्छा स्रोत है। जो त्वचा को टाइट करने का काम कर सकता है (10)।

कैसे करें इस्तेमाल :
  • नहाने के बाद शरीर को तौलिये से पोंछ लें।
  • फिर ऑलिव ऑयल लगाकर त्वचा की मालिश कर लें।

9. प्रिमरोज ऑयल

अब जब बात ढीली त्वचा से राहत दिलाने वाले घरेलू उपचार की हो रही है, तो प्रिमरोज ऑयल का जिक्र करना भी जरूरी है। दरअसल, प्रिमरोज ऑयल में लिनोलिक एसिड पाया जाता है, जो त्वचा की लोच (Elasticity) में सुधार कर स्किन को टाइट करने का काम कर सकता है (11)।

कैसे करें इस्तेमाल :

10. विटामिन-ई तेल

विटामिन-ई एक एंटीऑक्सीडेंट है, जो त्वचा को कई तरह से लाभ पहुंचाने का काम करता है। यह त्वचा को निखारने में अहम भूमिका निभाता है। विटामिन-ई कोलेजन के स्तर को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है, जो उम्र बढ़ने से संबंधित हैं। इसलिए, ऐसा माना जा सकता है कि विटामिन-ई तेल त्वचा को टाइट करने में सहायता कर सकता है (9)।

कैसे करें इस्तेमाल :

इस लेख के अगले हिस्से में स्किन टाइट करने के लिए कुछ फेस मास्क की जानकारी दे रहे हैं।

स्किन टाइट करने के लिए फेस मास्‍क – Face Masks For Skin Tightening in Hindi 

चेहरे की त्वचा को टाइट करने के लिए कुछ फेस मास्क का उपयोग भी किया जा सकता है, जो इस प्रकार हैं :

1. एग वाइट मास्क

अगर आप सोच रहे हैं कि चेहरे की स्किन को टाइट कैसे करें, तो एग वाइट मास्क एक कारगर विकल्प हो सकता है। अंडे का सफेद भाग त्वचा से झुर्रियां दूर करने का काम कर सकता है, जिससे त्वचा का कसाव बरकरार रह सकता है (12) । नीचे जानिए कैसे करें एग वाइट मास्क का इस्तेमाल –

कैसे करें इस्तेमाल :

2. बनाना मास्क

पका हुआ केला कई तरह के पोषक तत्व से समृद्ध होता है, जिनमें विटामिन-सी और विटामिन-ई मुख्य हैं (13)। ये बढ़ते उम्र के प्रभाव को धीमा करने का काम कर सकते हैं। इसलिए, केले को त्वचा में कसाव लाने के लिए उपयोग किया जा सकता है (9)।

कैसे करें इस्तेमाल :

3. मिट्टी का उपयोग

बरसों से मिट्टी को त्वचा पर उपयोग किया जाता रहा है। इसमें मिनरल की अच्छी मात्रा पाई जाती है। मिट्टी त्वचा को पुनर्जीवित करने का काम कर सकती है, जिसका सकारात्मक प्रभाव त्वचा के कसाव पर भी दिख सकता है (14)। नीचे जानिए स्किन टाइट करने के लिए कैसे बनाए क्ले मास्क

कैसे करें इस्तेमाल :

चलिए, स्किन को टाइट करने  के लिए कुछ और टिप्स के बारे में जानते हैं।

 स्किन टाइट करने के लिए कुछ और टिप्स – Other Tips For Skin Tightening in Hindi

1. कॉफी पाउडर

एंटीऑक्सीडेंट बढ़ते उम्र के प्रभाव को कम करने का काम कर सकता है। कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। इसलिए, ऐसा माना जा सकता है कि कॉफी के उपयोग से ढीली त्वचा को टाइट किया जा सकता है (15)।

कैसे करें इस्तेमाल :
  • एक चौथाई कप कॉफी पाउडर, एक चौथाई कप ब्राउन शुगर और दो चम्मच नारियल तेल को मिलाएं और पेस्ट बना लें।
  • मिश्रण से चेहरे पर स्क्रब करें।
  • अब 10 से 15 मिनट के लिए मिश्रण को चेहरे पर लगा रहने दें।
  • फिर पानी से चेहरा धो लें।

2. एलोवेरा जेल

एलोवेरा में कई तरह के फाइटोकेमिकल्स होते हैं, जो त्वचा को सुरक्षा प्रदान करने का काम करते हैं। इसे त्वचा पर लगाने से निखार आता है और बढ़ती उम्र का प्रभाव भी कम होता है (16)।

कैसे करें इस्तेमाल :

3. फिटकिरी

त्वचा के कसाव के लिए फिटकिरी का उपयोग फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें पाया जाने वाला एंटीपर्सपिरेंट्स (Antiperspirant) का त्वचा में कसाव लाने का काम कर सकता है। एंटीपर्सपिरेंट्स ज्यादातर एल्यूमीनियम, जिंक या मैंगनीज में पाया जाता है और फिटकिरी एल्यूमीनियम का अच्छा स्रोत है (17)।

कैसे करें इस्तेमाल :

4. टमाटर

त्वचा में कसाव बनाने के लिए टमाटर का उपयोग किया जा सकता है। टमाटर विटामिन-सी से समृद्ध होता है, जो त्वचा को फायदा पहुंचाने का काम करता है। इसमें से एक त्वचा को टाइट करना भी शामिल है (18)।

कैसे करें इस्तेमाल :

5. नींबू का रस 

जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं कि विटामिन-सी त्वचा में कसावट बनाने का काम करता है (19)। इसलिए, नींबू के रस का उपयोग स्किन टाइटनिंग के लिए किया जा सकता है, क्योंकि यह विटामिन-सी से समृद्ध होता है (20)।

कैसे करें इस्तेमाल :

6. विच हैजल

विच हैजल में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। इसका सबसे ज्यादा असर त्वचा पर दिखाई देता है। एंटीऑक्सीडेंट बढ़ते उम्र के प्रभाव को कम करने के लिए मददगार साबित होता है। इस लिए त्वचा को टाइट करने में भी इसकी भूमिका देखी जा सकती है (21)।

कैसे करें इस्तेमाल :

7. मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी का त्वचा पर उपयोग करने से आपको फायदा पहुंच सकता है। यह त्वचा के लिए प्राकृतिक मॉइस्चराइजर, पिंपल के निशान को मिटाना व सनबर्न का इलाज करने के साथ-साथ त्वचा को साफ करने में भी मदद कर सकता है। इससे त्वचा को निखारने में सहायता मिल सकती है। साथ ही यह एजिंग के प्रभाव को कम कर त्वचा के कसाव में मदद भी कर सकती है (22)। फिलहाल, इस पर अभी शोध की आवश्यकता है।

कैसे करें इस्तेमाल :

8. पपीता

पपीते को बढ़ते उम्र के प्रभाव को कम करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। यह विटामिन-सी से समृद्ध होता है और विटामिन-सी एजिंग के प्रभाव को कम करने का काम करता है। स्किन टाइटनिंग के लिए आप पपीते को इस्तेमाल में ला सकती हैं (19) (23)।

कैसे करें इस्तेमाल :

9. दही

त्वचा में कसाव के लिए दही का उपयोग किया जा सकता है, क्योंकि दही विटामिन सी का अच्छा स्रोत है (24)। यह त्वचा को सुरक्षा देने के साथ-साथ त्वचा को कसने का काम भी करता है (19)।

कैसे करें इस्तेमाल :

10. कोकोनट मिल्क

ऐसा माना जाता है कि कोकोनट मिल्क का उपयोग स्किन को टाइट करने के लिए किया जा सकता है। इसमें विटामिन-सी पाया जाता है, जो त्वचा में कसाव का काम कर सकता है (25) (19)।

कैसे करें इस्तेमाल :

आगे जानिए कि स्किन को टाइट करने के लिए कौन से आहार का सेवन किया जा सकता है।

स्किन टाइट के लिए आहार – Diet For Skin Tightening in Hindi 

अगर आप अब भी सोच रहे हैं कि चेहरे की स्किन को टाइट कैसे करें, तो इसके लिए कुछ आहार फायदेमंद हो सकते हैं। चलिए जानते हैं कि किस तरह के आहार आपके लिए लाभदायक हो सकते हैं।

आइए अब त्वचा को टाइट करने के लिए कुछ एक्सरसाइज के बारे में जानते हैं।

स्किन टाइट के लिए एक्सरसाइज – Exercises For Skin Tightening in Hindi 

स्किन टाइटनिंग के लिए उपाय में एक्सरसाइज को भी शामिल किया जा सकता है। एक्सरसाइज आपकी स्किन को टाइट करने के साथ-साथ कई अन्य फायदे भी पहुंचा सकती है (29)।

इस लेख के आगे भाग में स्किन को टाइट करने के लिए कुछ योग के बारे में जानेंगे।

स्किन टाइट के लिए योग -Yoga For Skin Tightening in Hindi

योग करने के अनेक फायदे हैं, यह बात तो लगभग सभी जानते है। वैसे क्या आपको पता है कि योग स्किन टाइट करने का काम भी कर सकता है। चलिए, कुछ ऐसे योग आसन के बारे में जानते हैं, जो त्वचा को कसने में सहायक साबित हो सकते हैं –

  • भुजंगासन–  इस आसन को करने से पेट और छाती वाले भाग को मजबूती मिलती है।
  • धनुरासन चेहरे और गर्दन की त्वचा को कसने का काम करता है।

नोट- इन आसनों की सही प्रक्रिया और लाभ के लिए इन्हें योग प्रशिक्षक की देखरेख में ही करें।

स्किन को टाइट करने के लिए कुछ विटामिन का आगे जिक्र किया जा रहा है।

स्किन टाइट के लिए विटामिन – Vitamins For Skin Tightening in Hindi

विटामिन-सी जब त्वचा को लाभ पहुंचाने वाले पोषक तत्वों की बात आती है, तो सबसे पहला स्थान विटामिन-सी का होता है। त्वचा में विटामिन-सी कमी से कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो सकती हैं। विटामिन-सी त्वचा की लोच यानी इलास्टीसिटी में सुधार का काम करता है। इसलिए, ऐसा कह सकते हैं कि विटामिन-सी त्वचा में कसाव के लिए एक कारगर उपाय है (30)।

विटामिन – ढीली त्वचा में विटामिन-ए की कमी पाई जाती है। विटामिन-ए त्वचा में नमी को बनाए रखने का काम करता है, जो बढ़ते उम्र के प्रभाव को कम कर सकता है (31)। 

विटामिन-ई– विटामिन-ई एंटीऑक्सीडेंट से समृद्ध होता है, जो त्वचा को लाभ पहुंचाने के लिए जाना जाता हैं। विटामिन-ई, कोलेजन के स्तर को संतुलित करने में मदद करता है, जो त्वचा की उम्र बढ़ने से संबंधित होते हैं। कोलेजन क्या है, इस बारे में हम ऊपर फीश ऑयल वाले पॉइंट में बता चुके हैं। इसलिए, विटामिन-ई युक्त आहार के सेवन करने से स्किन को टाइट करने में मदद मिलती है (9)।

विटामिन डी स्किन टाइटनिंग के लिए उपाय में विटामिन-डी अच्छा विकल्प हो सकता है। दरअसल, विटामिन डी बढ़ते उम्र के प्रभाव को कम करने का काम कर सकता है, जिसका सकारात्मक असर त्वचा के कसाव पर भी दिख सकता है (32)।

अब तो आप ढीली त्वचा में कसाव लाने वाले राज जान ही गए होंगे। साथ ही इस लेख में त्वचा में कसाव उत्पन्न करने वाले आहार, एक्सरसाइज और योग के बार में भी आपको पता लग गया होगा। दोस्तों, लेख में बताए गए उपायों को अपनाकर आप त्वचा के ढीलेपन से निजात पा सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। इस लेख से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स की मदद ले सकते हैं।

और पढ़े:


पत्थर जैसा सख्त करना है तो इसका 1 टुकड़ा ले लेना, फिर देखना कमाल | mardana takat ka desi tarika

पत्थर जैसा सख्त करना है तो इसका 1 टुकड़ा ले लेना, फिर देखना कमाल | mardana takat ka desi tarika